जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals) ने अपने कारोबार के पुनर्गठन का फैसला लिया है।
बीते शुक्रवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में व्यापार पुनर्गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। कंपनी की योजना थोक ऊर्वरक कारोबार को मुद्रीकृत और समेकित करने के लिए उर्वरक व्यवसाय के पुनर्गठन की है।
पुनर्गठन योजना के तहत एक नयी कंपनी जुआरी फार्महब (Zuari FarmHub) शुरू की जायेगी, जो खुदरा, विशेष पोषक तत्वों और प्रस्तावित फार्महब व्यवसाय का संचालन करेगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जुआरी एग्रो का शेयर 1.30 रुपये या 1.35% की वृद्धि के साथ 97.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 410.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 256.30 रुपये और निचला स्तर 83.65 रुपये रहा है।
1967 में शुरू की गयी रसायन कंपनी जुआरी एग्रो की वार्षिक उर्वरको उत्पादन स्थापित क्षमता 14,00,000 मीट्रिक टन है। जुआरी एग्रो सूक्ष्म पोषक तत्वों और विशेष उर्वरकों के साथ विभिन्न ग्रेड के उच्च-गुणवत्ता वाले जटिल उर्वरकों का उत्पादन करती है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)
Add comment