रसायन निर्माता कंपनी एक्सेल इंडस्ट्रीज (Excel Industries) के शेयर में करीब 5.5% की मजबूती आयी है।
कंपनी नेटमैट्रिक्स क्रॉप केयर (NetMatrix Crop Care) की रसायन उत्पादक का अधिग्रहण पूरा कर लेगी। जून में कंपनी के निदेशक मंडल ने नेटमैट्रिक्स क्रॉप केयर की रसायन उत्पादक इकाई के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद पिछले महीने एक्सेल ने 31 अक्टूबर या इससे पहले नेटमैट्रिक्स क्रॉप केयर की रसायन उत्पादन इकाई का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की थी।
एक्सेल इंडस्ट्रीज ने यह खरीदारी सौदा 95 करोड़ रुपये में किया था। नेटमैट्रिक्स क्रॉप केयर ने मई में ही कीटनाशक सामग्री के उत्पादन के लिए इस संयंत्र का शुभारंभ किया था।
उधर बीएसई में एक्सेल इंडस्ट्रीज का शेयर 910.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 944.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 986.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 49.65 रुपये या 5.45% की मजबूती के साथ 960.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,239.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,680.00 रुपये और निचला स्तर 735.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)
Add comment