
2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में सरकारी तेल-गैस कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुनाफे में 82.65% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 3,246.93 करोड़ रुपये से घट कर 5.6342 करोड़ रुपये रह गया। इंडियन ऑयल के मुनाफे में भारी गिरावट के पीछे फोरेक्स और इन्वेंट्री में गिरावट बताया जा रहा है। साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,51,566.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.66% लुढ़ कर 1,32,375.69 करोड़ रुपये रह गयी।
गौरतलब है कि कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 8.45 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले गिर कर 2.69 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 147.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हल्की बढ़त के साथ 147.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 144.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 0.30 रुपये या 0.20% की कमजोरी के साथ 146.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,42,569.37 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का शिखर 170.40 रुपये और न्यूनतम भाव 116.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment