वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा 33% घट गया।
कंपनी का मुनाफा 1,448 करोड़ रुपये से के मुकाबले 974 करोड़ रुपये रह गया। औसत आधार एल्यूमीनियम कीमतें और स्थानीय बाजार प्रीमियम में गिरावट की वजह से हिंडाल्को की शुद्ध आमदनी भी 32,507 करोड़ रुपये से 9% की गिरावट के साथ 29.657 करोड़ रुपये रह गयी।
वहीं कंपनी का एबिटा 4,276 करोड़ रुपये के मुकाबले 8% की गिरावट के साथ 3,918 करोड़ रुपये रह गया। हिंडाल्को की कॉपर आमदनी 4,730 करोड़ रुपये से 6% घट कर 4,449 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को के नतीजों को घरेलू कारोबारी प्रदर्शन को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार तिमाही के दौरान कॉपर का प्रदर्शन अगस्त 2019 के महीने में दहेज, गुजरात में भारी बारिश से प्रभावित हुआ।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में हिंडाल्को का शेयर 3.60 रुपये या 1.74% की गिरावट के साथ 200.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,009.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 244.90 रुपये और निचला स्तर 171.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)
Add comment