गुरुवार को एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) का शेयर बीएसई (BSE) पर उछाल भरते हुए 2,057 रुपये तक चला गया।
यह इस शेयर का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि यह ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक सका और आज के कारोबार के आखिर में 119.00 रुपये या 6.36% की मजबूती के साथ 1,990.40 रुपये पर रहा।
याद रहे कि पिछले महीने कंपनी के निदेशक मंडल ने इसके 19.6 लाख शेयरों के बाइबैक (Buyback) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके लिए निदेशक मंडल ने शेयर का अधिकतम भाव 1,725 रुपये और इस बाइबैक पर कुल खर्च अधिकतम 337 करोड़ रुपये तय किया था।
आज शेयर बाजार में कारोबार के समय स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में कंपनी ने बताया था कि 29 जनवरी 2020 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है जिसमें कारोबारी साल 2019-20 के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2020)
Add comment