सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का फरवरी 2020 में मासिक उत्पादन साल-दर-साल 14.2% की बढ़त के साथ 6.626 करोड़ टन रहा है।
साल 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 5.805 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। लेकिन यदि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी की अवधि में देखें तो कंपनी का उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 52.769 करोड़ टन से साल-दर-साल 1.9% की कमी के साथ 51.778 करोड़ टन रहा।
फरवरी 2020 में कंपनी के कोयले का ऑफटेक साल-दर-साल 6.8% की बढ़ोतरी के साथ 5.497 करोड़ टन रहा। साल 2019 के फरवरी महीने में यह आँकड़ा 5.146 करोड़ टन रहा था। लेकिन यदि मौजूदा वित्तीय वर्ष की अप्रैल-फरवरी की समयावधि में देखें तो कंपनी के कोयले का ऑफटेक पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 54.853 करोड़ टन से साल-दर-साल 3.7% की कमी के साथ 52.827 करोड़ टन रहा।
एक मार्च 2020 यानि रविवार को आयी इस खबर के बाद सोमवार को बीएसई में कोल इंडिया का शेयर अपने पिछले बंद भाव 168.25 रुपये के मुकाबले मजबूती के साथ 172.10 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 174.70 रुपये तक चला गया। हालाँकि दोपहर बाद बाजार में आयी तीखी गिरावट के बीच कोल इंडिया का शेयर अपनी बढ़त को गँवा बैठा और आखिरकार 1.20 रुपये या 0.71% की मजबूती के साथ 169.45 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,05,184.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 270.90 रुपये और निचला स्तर 165.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2020)
Add comment