देश में सर्वाधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश भर के अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों को 14 अप्रैल 2020 तक बंद रखने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज शाम स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया है कि देश भर में जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के मद्देनजर इसने भारत भर के अपने संयंत्रों को अगले महीने की 14 तारीख तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले 22 मार्च को दी गयी विज्ञप्ति में इसने सूचित किया था कि कोरोना वायरस के कारण गंभीर परिस्थितियों के मद्देजनर यह अपने कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी वजह से दुनिया भर के इसके सभी विनिर्माण संयंत्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे। लेकिन आज की विज्ञप्ति में इस अवधि को भारत के संयंत्रों के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।
इस बीच बीएसई (BSE) पर हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1,805.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 145.15 रुपये या 8.04% की गिरावट के साथ 1,660.15 रुपये रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,159.73 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,021.15 रुपये है। इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,475.00 रुपये है, जो इसने 24 मार्च को बनाया था। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2020)
Add comment