बीएसई (BSE) पर बुधवार के कारोबार में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का शेयर लुढ़क कर 377.45 रुपये तक चला गया।
हालाँकि दोपहर बाद यह शेयर निचले स्तरों से थोड़ा सँभला और आज के कारोबार के आखिर में 2.85% की गिरावट के साथ 383.20 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को यह 4.42% की कमजोरी के साथ 394.45 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के जानकार मानते हैं कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में हिस्सा खरीदने के लिए पेट्रोलियम क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के रुचि न दिखाने की वजह से निवेशक इस शेयर में बिकवाली कर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई बोलियाँ हासिल हुई हैं और अब इस कंपनी के विनिवेश का दूसरा चरण आरंभ होगा।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के लिए बोली लगाने की तारीख 16 नवंबर 2020 को समाप्त हो गयी थी। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल में सरकार अपनी पूरी 52.98% हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है और इसके लिए इसने बोलियाँ आमंत्रित की हुई हैं। बीपीसीएल की मुंबई, कोच्चि और बीना में रिफाइनिंग इकाइयाँ हैं और इसके पास 17,138 पेट्रोल पम्प हैं। जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 2,248 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2020)
Add comment