देश की प्रमुख दूरसंचार (टेलीकॉम) कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी सेवाओं के लिए क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस घोषणा के पंचसूत्र :
1. इस साझेदारी के तहत एयरटेल क्वालकॉम के 5जी आरएएन प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी, जिससे एयरटेल को शीघ्रता से 5जी लागू करने में मदद करेगी
2. हाल में एयरटेल ने भारत में पहली बार हैदराबाद में चालू (लाइव) कमर्शियल नेटवर्क पर 5जी चला कर दिखाया था
3. 5जी नेटवर्क लागू करते समय एयरटेल की नजर खास तौर पर एसएमई व्यवसायों पर होगी
4. 5जी से फिक्स्ड वायरसेल ऐक्सेस (एफडब्लूए) सेवा के तहत गीगाबिट गति से ब्रॉडबैंड देना भी संभव होगा
5. अगले छह महीने में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद 2022 के आरंभिक महीनों में 5जी सेवा शुरू हो सकती है
(शेयर मंथन, 23 फरवरी 2021)
Add comment