शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचएएल (HAL) से बीईएल (BEL) को अब तक का सबसे बड़ा ठेका

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) को हल्के लड़ाकू विमान या एलसीए (LCA) तेजस के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) से अब तक का सबसे बड़ा 2,400 करोड़ रुपये का ठेका (ऑर्डर) मिला है।

इस ठेके में 20 तरह के एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के उत्पादन और आपूर्ति करना शामिल है। इन एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को लड़ाकू एयरक्राफ्ट पर लगाया जायेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) को यह ठेका 5 साल के लिए मिला है, जिसकी अवधि 2023 से शुरू हो कर 2028 तक चलेगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) को महत्वपूर्ण एवियोनिक लाइन रिप्लेसिएबल यूनिट्स (LRU) बनाना है, जो डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर से संबंधित है। इसके अलावा कंपनी को एयर डेटा कंप्यूटर्स, वीपॉन कंप्यूटर्स
की भी आपूर्ति करनी है। साथ ही रेडार वार्निंग रिसीवर (RWR) के लिए भी लाइन रिप्लेसिएबल यूनिटें (LRUs) बनानी हैं। लाइन रिप्लेसिएबल यूनिटों (LRU) को स्वदेशी तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डीआरडीओ (DRDO) लैब में विकसित किया है।
कंपनी को यह ठेका आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत दिया गया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 83 तेजस (MK1A) फाइटर एयरक्राफ्ट की आपूर्ति करनी है, जिसे कंपनी की रणनीतिक कारोबार इकाई (SBU) संपादित करेगी। कंपनी को ये सारी प्रणालियाँ रेडी टू बोर्ड स्थिति में उपलब्ध करानी हैं। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"