नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने क्यूबा में डेवलपर्स से 900 मेगा वाट सोलर फोटो वोल्टिक पार्क्स बनाने के लिये बोली मंगायी है।
एनटीपीसी(NTPC) भारत का सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ऊर्जा उत्पादक कंपनी है। एनटीपीसी अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबन्धन (अलायंस) का कॉरपोरेट साझीदार है। क्यूबा की सरकार ने सोलर फोटो वोल्टिक पार्क्स बनाने के लिये एनटीपीसी को पसंदीदा साझीदार के तौर पर चुना है। इस प्रोजेक्ट को यूनियन इलेक्ट्रिका डे क्यूबा और एनटीपीसी मिलकर पूरा करेंगे।
क्यूबा की सरकार ने 15 राज्यों में 175 जगहों पर प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबन्धन की मदद ली है। अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबन्धन यानी ISA के प्रोग्राम-6 के तहत एनटीपीसी चयन प्रक्रिया, प्रोजेक्ट समझौते को देखने के साथ इसे लागू करने में मदद करेगी।
क्यूबा सरकार का यह प्रोजेक्ट 2,100 मेगा वाट सोलर प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत है जिसके जरिये ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाना है। मौजूदा प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQ) की टेंडर प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू होकर मई 2022 तक चलेगी। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2022)
Add comment