रिलायंस इंडस्ट्रीज अल्टीग्रीन प्रोपल्सन (Altigreen Propulsion) में हिस्सा खरीदेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी 50.16 करोड़ रुपए में हिस्सा खरीदेगी। आपको बता दें कि अल्टीग्रीन प्रोपल्सन बिजली से चलने वाली गाड़ी से जुड़ी तकनीक और समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अल्टीग्रीन के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि 50.16 करोड़ रुपए में वह कितना हिस्सा खरीदेगी। यह प्रस्तावित सौदा मार्च 2022 से पहले पूरा होने की उम्मीद है।
बंगलुरू की यह कंपनी बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए तकनीक और समाधान मुहैया कराती है। कंपनी यह सुविधा दो पहिया,तिपहिया और चार पहिए वाले गाड़ियों के लिए देती है। अल्टीग्रीन ने E3W गाड़ी बनाई है जो 100 फीसदी स्वदेशी मोबिलिटी प्लैटफॉर्म पर विकसित की गई है।
अल्टीग्रीन के मुताबिक कंपनी का मौजूदा पेटेंट पोर्टफोलियो 60 देशों में 26 वैश्विक पेटेंट का है। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा तकनीक में बिजली मोटर्स और जनरेटर्स, व्हीकल कंट्रोल, मोटर कंट्रोल, ईवी ट्रासमिशन, टेलीमैटिक्स और बैटरी प्रबंधन शामिल है। अल्टीग्रीन एन निजी कंपनी है जिसका गठन 8 फरवरी 2013 को हुआ था। कंपनी की आय 2020-21 में 10.38 करोड़ रुपए थी। कंपनी के मुताबिक इस सौदे के लिए किसी नियामक से मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2022)
Add comment