टीवीएस मोटर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 10 लाख दोपहिए गाड़ियों का निर्यात किया है।
दोपहिया और तिपहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स ने 10 लाख गाड़ी निर्यात करने का माइलस्टोन हासिल किया है। इसमें इंडोनेशियाई इकाई पीटी टीवीएस से हुआ निर्यात भी शामिल है।
निर्यात हुए दोपहिए वाहनों में टीवीएस अपाचे सीरीज, टीवीएस एचएलएक्स सीरीज, टीवीएस राइडर और टीवीएस नियो सीरीज शामिल है। वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिल की बिक्री में आई तेजी के कारण यह मुकाम हासिल हो सका है। टीवीएस मोटर्स का कारोबार 80 देशों तक फैला हुआ है जिसमें अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, सेंट्रल और लैटिन अमेरिका शामिल है।
टीवीएस मोटर के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु के मुताबिक यह मुकाम कंपनी के लिए बहुत मायने रखता है। हमारी कंपनी हमेशा से बेहतर क्वालिटी, तकनीक और ग्राहकों की खुशियों के लिए काम करती है। कंपनी नए उत्पादों के अलावा नए इलाकों में भी कारोबार बढ़ाने पर फोकस कर रही है। निर्यात के मोर्च पर बेहतर प्रदर्शन ग्राहकों के बेहतर अनुभव को दर्शाता है। कंपनी इसके लिए ग्राहकों सहित डिस्ट्रीब्यूटर्स,सप्लायर्स और पूरी टीम को धन्यवाद देती है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2022)
Add comment