एग्रो केमिकल कंपनी यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड यानी यूपीएल ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है।
कंपनी अधिकतम 1100 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। यह बायबैक शेयरधारकों से किया जाएगा। इसमें प्रोमोटर्स शामिल नहीं होंगे। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों से 2 रुपए के फेस वैल्यू पर इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शेयर बायबैक की अधिकतम कीमत 875 रुपए प्रति शेयर होगी। कंपनी यह बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए करेगी। बुधवार को कंपनी का शेयर 3.52 फीसदी चढ़ कर 689 पर बंद हुआ है।
पेड अप शेयर कैपिटल का करीब 1.65 फीसदी शेयरों का बायबैक होगा जो करीब 1.25 करोड़ शेयर होते हैं। अगर इक्विटी शेयरों की खरीद बायबैक की अधिकतम कीमत के नीचे होती है तो शेयरों की संख्या बढ़ भी सकती है। कंपनी बायबैक के लिए निर्धारित अधिकतम बायबैक साइज का 50 फीसदी यानी 550 करोड़ रुपए इस्तेमाल करेगी। कंपनी न्यूनतम 62 लाख पच्चासी हजार सात सौ चौदह शेयर खरीद सकती है।
प्रस्तावित बायबैक को कंपनी के सदस्यों से विशेष रिजॉल्यूशन के तहत मंजूरी मिलना बाकी है। इसके अलावा संबंधित नियामक इकाइयों से भी मंजूरी मिलना बाकी है। 25 फरवरी तक कंपनी में प्रोमोटर्स का हिस्सा 28.24 फीसदी है। हाल ही में तीसरी तिमाही के जारी नतीजों में कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 24.89 फीसदी बढ़कर 1,179 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। पिछले साल इसी अवधि में 944 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं कंपनी की आय पिछले साल की तुलना में 23.78 बढ़कर 9,126 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,297 करोड़ रुपए रही थी। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)
Add comment