रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मुंबई कैंपस में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए चार्जिंग इंफ्रा की सेवा मुहैया कराई है जहां पर वे अपनी गाड़ी मुफ्त में चार्ज कर सकेंगे। कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने कर्मचारियों को मेल भेज कर कर्मचारियों को इस सुविधा की जानकारी दी है। कंपनी ने इसका नाम जियो-बीपी पल्स ईवी चार्जिंग जोन नाम दिया है। यह सुविधा रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में बिना किसी शुल्क के मुहैया कराई गई है। कंपनी ने यह चार्जिंग स्टेशन बीपी के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर लगाया है। कंपनी ने यह कदम नेट कार्बन न्यूट्रिलिटी की प्रतिबद्धता की दिशा में उठाया है। रिलायंस की दूसरे कैंपस में भी इसी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी।
रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में जियो-बीपी पल्स जोन की सुविधा दी गई है। यहां पर 6 तरह के चार्जर अलग-अलग तरह के संरचना वाले लगाए गए हैं। यहां पर चार्जिंग सुविधा बिजली से चलने वाली दोपहिया और चार पहिए गाड़ियों के लिए है। कंपनी के कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जियो-बीपी पल्स चार्ज मोबाइल एप पर रजिस्टर करना होगा। ईवी चार्जिंग सेशन शुरू करने के लिए चार्जिंग इकाई पर क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। आपको बता दें कि रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड जियो-बीपी ब्रांड के तहत काम करती है। यह कई एग्रीगेटर्स,ओईएएम (OEM) और तकनीकी साझीदार के साथ मिलकर काम करती है। 2021 में जियो-बीपी ने देश का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग हब दिल्ली के द्वारका में लगाया है। कंपनी के प्राथमिक ग्राहकों में ब्लूस्मार्ट शामिल है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2022)
Add comment