रियल एस्टेट क्षेत्र की निजी कंपन महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (MLDL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सुब्रह्मणियन के इस्तीफे से खबर से कंपनी के शेयर को तेज झटका लगा। कंपनी के शेयर शुक्रवार (24 फरवरी) को इंट्राडे कारोबार के दौरान 8% तक टूट कर 349.50 रुपये पर पहुँच गये।
कंपनी के शेयर आज सुबह 369.95 रुपये प्रति शेयर पर खुले थे। दिन के कारोबार के दौरान 348.30 रुपये के निचले स्तर और 371.85 रुपये के उच्च स्तर तक गये। हालाँकि बाजार बंद होने के समय इसके शेयर 13.10 रुपये के नुकसान के साथ 3.47% फिसलकर 364.85 रुपये पर बंद हुए।
अरविंद महिंद्रा लाइफस्पेस से 2020 से जुड़े थे। उनका इस्तीफ 22 मई 2023 से मान्य होगा। उनके स्थान पर अमित कुमार सिन्हा 23 मई 2023 से कंपनी के एमडी ऐंड सीईओ का पदभार संभालेंगे। अमित महिंद्रा समूह में अप्रैल 2021 से ग्रुप स्ट्रैटजी में बतौर अध्यक्ष जुड़े हुए हैं। उनके पास 18 साल का अनुभव है।
अरविंद के कार्यकाल में कंपनी की सालाना बिक्री करीब 700 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 2,000 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
एमएलडीएल का कारोबार सात भारतीय शहरों में 32.97 मिलियन वर्ग फुट तक फैला है। साथ ही चार स्थानों पर 5,000 एकड़ से अधिक स्थायी और भविष्य की परियोजनाएं चल रही हैं।
(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2023)
Add comment