कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
अमेरिका द्वारा ईरान के तेल निर्यात पर नवंबर से पूर्ण प्रतिबंध के कारण बाजार में आपूर्ति में कमी की आशंका और नये उत्पादन के लिए अमेरिकी ड्रिलिंग नही होने के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। बेकर ह्यूज के अनुसार अमेरिकी तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते तेल रिगों की संख्या में दो की कमी की है और कुल रिग कम होकर 860 रह गये हैं। मई के बाद से अमेरिकी तेल रिगों की संख्या में बढ़ोतरी नही हुई है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,840 रुपये पर सहारा और 4,900 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। अगस्त में चीन के कच्चे तेल के आयात में 6.5% की बढ़ोतरी हुई है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के सीमित रहने की संभावना है और कीमतों को 198 रुपये के स्तर पर सहारा और 204 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। तापमान के कम रहने के अनुमान के बाद गैस की मांग में कमी के अनुमान से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। अमेरिका में जून के बाद से ही तापमान सामान्य के आस-पास ही बरकरार है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment