अंतरराष्ट्रीय बाजार से मंदी के संकेतों और माँग में कमी के कारण सोयाबीन वायदा (अप्रैल) में उच्च स्तर से मुनाफा वसूली की संभावना देखी जा सकती है और कीमतें 5,350 रुपये तक लुढ़क सकती है।
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और ऊर्जा की कीमतों में गिरावट के कारण अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में कल गिरावट हुई है। कल कच्चे तेल की कीमतों में 8% तक गिरावट हुई है। इसके अलावा, यूएसडीए के अनुसार 2020-2021 के लिए सोयाबीन की शुद्ध बिक्री 202,400 मीटिंक टन हुई है जो पिछले सप्ताह से 42 प्रतिशत और पिछले 4 सप्ताह के औसत से 31 प्रतिशत कम रही है।
सोया तेल वायदा (अप्रैल) में भी मुनाफा वसूली की संभावना है और कीमतों के भी 1,220-1,215 के स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है। सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतों में भी नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 1,085-1,075 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में 3% से अधिक की गिरावट हुई और प्रतिद्वंद्वी सोया तेल की कीमतों में गिरावट और उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद कीमतें दो हफ्तें के निचले स्तर पर पहुँच गयी। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम तेल कॉन्टैंक्ट 141 रिंगिट, या 3.58%, की गिरावट के साथ 3,796 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल 1.7% गिर गया और इसके पॉम तेल की कीमतों में 0.2% की गिरावट हुई। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में 2% से अधिक की गिरावट हुई है। हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान के कारण सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतें 5,500-5,450 रुपये तक नीचे जा सकती है।
जयपुर के हाजिर बाजार में सरसों की कीमतों में गिरावट हुई है और कीमतें 5,845-5,850 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही है। जयपुर के हाजिर बाजार में सरसों तेल की कीमतों में भी गिरावट हुई है और कीमतें 1,240-1,241 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2021)
Add comment