कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। कुल मिलाकर कच्चे तेल की कीमतें 3,680-3,765 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
30 नवंबर को वियना में होने वाली ओपेक देशों की बैठक में तेल उत्पादन में कटौती को मार्च 2018 के बाद भी जारी रखने पर ओपेक और रूस के बीच सहमति होने पर संशय के कारण आज नाइमेक्स में तेल की कीमतों में गिरावट हुई। इस बीच अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी से भी कीमतों पर दबाव पड़ा। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के अनुसार 24 नवम्बर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1.8 मिलियन बैरल बढ़ा है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमतें 57.72 डॉलर/बैरल पर कारोबार कर रही हैं। कनाडा से कीस्टॉन पाइपलान के फिर से शुरू होने और इस हफ्ते 5,90,000 बैरल/दिन तेल का निर्यात फिर से शुरू करने से कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतें 200-206 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)