बेस मेटल की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है। अमेरिकी मिशिगन कंज्यूमर सेंटीमेंट के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
तांबे की कीमतें 448-456 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 142-145 रुपये, लेड की कीमतें 165-167 रुपये, जिंक की कीमतें 215-219 रुपये और निकल की कीमतें 787-800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। दिसंबर में चीन में एल्युमीनियम के उत्पादन में उछाल दर्ज की गयी है, जो कि जून के बाद अधिकतम स्तर पर पहुँच गया है। चीन में पिछले महीने 2.71 मिलियन टन एल्युमीनियम का उत्पादन हुआ है, जो नवंबर के 2.35 मिलियन टन की तुलना में 15.3% अधिक है। चिली के इस्कॉन्डीडा तांबा खदान के उत्पादन में वुध्दि के कारण दिसंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में चिली का कुल तांबा उत्पादन 20% बढ़ कर 4,29,000 टन हुआ है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)