अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर रुझानों के बीच कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
एमसीएक्स में कीमतें 4,100 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। मध्य-पूर्व में तनाव के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। लेकिन अमेरिका में तेल उत्पादन में वृध्दि और कमजोर शेयर बाजारों के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध लागाये जाने की आशंका के साथ ही ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव के कारण कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। आईईए के अनुसार वेनेजुएला में आर्थिक संकट के कारण तेल का उत्पादन 50% कम होकर दो वर्ष के निचले स्तर पर पहुँच गया है। अमेरिकी तेल में उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही कनाडा और ब्राजील में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती का असर नही हो रहा है। कमजोर माँग के कारण नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में 170 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अमेरिकी गैस के लगभग रिकॉर्ड उत्पादन स्तर और आगामी दिनों में अनुमान से कम माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में तीन हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)