कच्चे तेल की कीमतों के 4,270-4,300 रुपये पर पहुँचने की संभावना है।
डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण आज विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान है। नाइमेक्स डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.3% की बढ़त के साथ 65.39 डॉलर के स्तर पर और ब्रेंट के कच्चे तेल की कीमतें भी 0.3% की बढ़त के साथ 69.65 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। दोनों की कीमतों में मार्च के निचले स्तर से लगभग 10% बढ़ोतरी हुई है। मध्य-पूर्व में तनाव और बेहतर माँग के कारण तेल की कीमतों को मदद मिली हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बावजूद 2018 में ब्याज दरों में केवल तीन बार बढ़ोतरी करने के फैसले पर अडिग रहने के कारण डॉलर के कमजोर होने से तेल की कीमतों को मदद मिली है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के 170-176 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। आगामी दिनों में अमेरिका में ठंड कम होने के अनुमान के बाद गैस माँग में बढ़ोतरी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी की संभावना से कल अमेरिकी नेचुल गैस वायदा की कीमतों में तीन हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)