कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है जबकि अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण तेल की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।
कल के कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अमेरिकी तेल के भंडार में गिरावट के औद्योगिक आँकड़ों कारण आज एशियाई कारोबार में अमेरिकी तेल की कीमतो में बढ़त देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका द्वारा अनधिकारिक रूप से ओपेक से तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए कहने के बाद कल तेल की कीमतों में लगभग दो महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। एमसीएक्स में तेल की कीमतों को 4,320 रुपये के नजदीक सहारा और 4,430 के नजदीक रेजिस्टेंस रह सकता है। एपीआई के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 1.8 मिलियन बैरल की गिरावट के अनुमान की तुलना में 2 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है और कीमतों को 192 रुपये के स्तर पर सहारा और 198 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रह सकता है। अगले हफ्ते अनुमान से कम माँग के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 06 जून 2018)