कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के साथ खुलने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों को 3,650 रुपये पर सहारा और 3,890 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी होने और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण आज नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमतों में 1% की गिरावट हुई है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद के कारण तेल की माँग में कमी की आशंका से सेंटीमेंट कमजोर है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि तेल बाजार में संतुलन के लिए वे सऊदी अरब के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। तेल उत्पादन में किसी कटौती का संकेत नही दिया है।
6 दिसंबर को ओपेक की वियना में बैठक होने वाली है, जिसमें गैर-ओपेक देश रूस के साथ तेल उत्पादन में कटौती पर विचार किया जायेगा। ओपेक की सबसे बड़ी समस्या अमेरिका में बढ़ता तेल उत्पादन है, जहाँ पिछले एक वर्ष में तेल उत्पादन 2 मिलियन बैरल प्रति दिन बढ़ कर 11.5 मिलियन बैरल प्रति दिन से अधिक हो गया है।
नेचुरल गैस वायदा (दिसंबर) की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 312-327 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में दिसंबर के मध्य में मौसम के सामान्य रहने के अनुमान के बावजूद नाइमेक्स में गैस की कीमतों में काफी अधिक अस्थिरता देखी जा रही है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)