कच्चे तेल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में आज दो हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है, लेकिन बढ़ती आपूर्ति और वैश्विक धीमेपन की आशंका से बढ़त सीमित है। सऊदी अरब के शाह ने कहा है कि यदि विश्व ईरान को रोकने के लिए एकजुट नहीं होता है तो तेल की कीमतों में एकतरफा तेजी दर्ज की जा सकती है लेकिन वे सैन्य कार्रवाई के बजाय राजनीतिक समाधन करना पसंद करेंगे।
कच्चे तेल की कीमतें 3,930 रुपये पर सहारे के साथ 4,020 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। यमन के हूथी विद्रोहियों ने कहा है कि सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्रों पर हमला करके कई वाहनों और सैनिकों को कब्जे में ले लिया है, लेकिन सऊदी अरब की सरकार ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतों में 172 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 167 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)