एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (05 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जेबीएम ऑटो (JBM Auto), गुजरात अल्कलीज ऐंड केमिलकल्स (Gujarat Alkalies & Chemicals), पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance), धामपुर शुगर मिल्स (Dhampur Sugar Mills) और अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।