शेयर मंथन में खोजें

चुनावी नतीजों से पूर्व निफ्टी (Nifty) चढ़ेगा 7250-7300 तक : मानस जायसवाल (Manas Jaiswal)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7080-7140 के बीच रह सकता है। मेरा कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले निफ्टी 7250-7300 तक जा सकता है।

अगर चुनावों के परिणाम बाजार के उम्मीद से कमजोर रहने पर गिरावट आ सकती है। इस दौरान अगर निफ्टी 7000 के स्तर को तोड़ता है, तो यह 6700 और 5500 के स्तर तक गिर सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से इन्फ्रा ठीक लग रहा है। सीएनएक्स इन्फ्रा इंडेक्स में 6-8 महीनों के दौरान 17% का फायदा हो सकता है। खास तौर से लार्सन ऐंड टुब्रो, बीएचईएल, जीएमआर इन्फ्रा और रिलायंस इन्फ्रा के चार्ट ठीक लग रहे हैं। खास शेयरों की बात करें, तो जीएमआर इन्फ्रा में 29 रुपये के भाव पर खरीदारी की सलाह है। इसमें 26 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1 महीने का लक्ष्य 34 रुपये का होगा। रिलायंस इन्फ्रा में भी खरीदारी की राय है। इसे 591 रुपये के भाव पर खरीदें और 560 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1 महीने का लक्ष्य भाव 650 रुपये का होगा। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)

(शेयर मंथन, 14 मई 2014)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"