मेरे विचार से यह तेजी अगले 3-4 वर्षों तक चलेगी। निफ्टी के लिए मेरा लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में 11,000 का है।
दूसरी ओर सबसे बुरी स्थिति में निफ्टी 7,000-6,800 की ओर फिसल सकता है। लेकिन अभी सेंसेक्स के लिए 50,000 और 100,000 जैसे स्तर नजर नहीं आते। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)