भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7880-7960 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी को 7750 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। छोटी अवधि में निफ्टी का लक्ष्य 8140 का होगा। अगले हफ्ते अगस्त वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अगस्त निफ्टी का निपटान 8000 के आसपास में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक मजबूत नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में अगले एक- डेढ़ महीने की अवधि में 1000-1200 अंक की तेजी देखी जा सकती है। मुझे पीएसयू बैंक काफी अच्छे लग रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो एसबीआई के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 2460 रुपये का रखें। इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 2600 रुपये का होगा। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में मौजूदा भाव पर खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 960 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 1040 रुपये है। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2014)