शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) को 6500 पर मजबूत समर्थन : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है।

मेरा कहना है कि घरेलू बाजार लोक सभा के चुनावों के परिणाम आने तक सकारात्मक रुझान के साथ एक दायरे में रह सकता है। इस दौरान निफ्टी को 6500 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। आने वाले समय में तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने वाला है। घरेलू बाजार की दृष्टि कंपनियों के नतीजों पर लगी रहेगी। अगर आईटी कंपनियों की बात करें, तो मुझे इन कंपनियों से ज्यादा उम्मीद नहीं है। निवेशकों को सलाह है कि आईटी कंपनियों के शेयरों से अभी दूर रहने की रणनीति अपनायें।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और ऑटो ठीक लग रहें हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, केयर रेटिंग और आईडीएफसी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)

(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2014)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"