सवाल : मेरे पास 220 रुपये के भाव पर डाबर इंडिया (Dabur India) के 300 शेयर हैं। यह शेयर कितना चढ़ सकता है और मुझे कहाँ मुनाफा निकालना चाहिए?
- विशाल शर्मा, रोहतक
प्रदीप सुरेका की सलाह :
मेरी सलाह रहेगी कि इन्हें डाबर इंडिया (271.50) में मौजूदा स्तरों पर ही मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। यह शेयर 300 रुपये के ऊपर चल नहीं पा रहा है। अगर निवेश की अवधि बहुत लंबी रखने का मन हो तो ठीक है, नहीं यहीं मुनाफा ले लेना चाहिए क्योंकि इसे 300-310 के स्तरों पर कड़ी बाधा मिल रही है। जब तक यह 300-310 रुपये की बाधा को ठीक से पार नहीं करेगा, तब तक इसमें कोई बड़ी चाल नहीं आयेगी और बहुत उम्मीद नहीं रहेगी।
अभी यह एक दायरे में है और इसी तरह रहने की संभावना है। इसमें बहुत गिरावट की भी आशंका नहीं है, पर इसमें लाभ बहुत ऊँचा नहीं रहेगा। इन्हें अच्छा मुनाफा चाहिए तो इससे निकल कर कहीं और पैसा लगाना चाहिए। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स (Pradip Sureka, CEO, Kailash Puja Investments)
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2015)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।