शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस के 9 कागजी शेयर हैं, डिमैट कराने पर क्या मुझे बोनस भी मिलेगा?

मेरे पास साल 2009 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के 9 शेयरों के प्रमाणपत्र हैं। अब मुझे वो बेचने हैं। जब ब्रोकर से संपर्क किया तो उसने कहा कि आपको डिमैट खाता खोलना होगा। अब आपसे मुझे यह जानना है कि 2009 से अब तक बोनस या कुछ और मुझे मिलेगा या जो 9 शेयर हैं वही मेरे डीमैट में आयेंगे?
- राजेश

धर्मेश शाह की सलाह :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अपने इन शेयरों के बारे में आप ध्यान दें कि कंपनी ने नवंबर 2009 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। अगर आपने रिलायंस के शेयर इस बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 26 नवंबर 2009 से पहले खरीदे थे तो आप बोनस शेयरों के अधिकारी होंगे और आज की तारीख में आपके नाम से रिलायंस के 18 शेयर होंगे। धर्मेश शाह, आईसीआईसीआई डायरेक्ट (Dharmesh Shah, ICICI Direct)

(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2015)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"