शेयर मंथन में खोजें

वायदा सेट्लमेंट तक निफ्टी 5150-4860 के बीच

पी के अग्रवाल, निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स

अभी वायदा कारोबार में नवंबर सीरीज के सेट्लमेंट तक मुझे बाजार में ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है।

आज के लिए निफ्टी का दायरा 4980 से 5080 का रह सकता है। गुरुवार को वायदा सेट्लमेंट होने तक का दायरा भी इससे थोड़ा ही बड़ा होगा – 5150 से 4860 तक का मान कर चलें। हालाँकि अभी बाजार की नजर विश्व बाजारों के संकेतों पर तो बनी ही रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से अगर कोई सकारात्मक खबर निकल कर आती है, खास कर आउटसोर्सिंग वगैरह को लेकर तो उससे बाजार पर असर हो सकता है।
सेट्लमेंट के बाद अगली सीरीज के आँकड़े देखने होंगे कि कितना रोलओवर होता है और किन स्तरों पर निफ्टी और रिलायंस के सौदे ज्यादा रहते हैं। रिलायंस के लिए बुक क्लोजर भी होगी। इसके बाद रिलायंस के किस भाव पर ज्यादा वायदा सौदे रहते हैं, उससे बाजार पर भी असर होगा। मेरा मानना है कि बोनस के बाद समायोजित (ऐडजस्टेड) भाव पर दिसंबर सीरीज में रिलायंस में 1100 रुपये के स्तर पर ज्यादा कारोबार होगा। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"