बाजार का रुझान काफी सकारात्मक लग रहा है।
अगर कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहें और बजट में एक गतिशील नजरिया दिखे तो बाजार अच्छा प्रदर्शन करेगा। हालाँकि काफी उम्मीदों को बाजार पहले ही भुना चुका है। नयी सरकार के बनने से नीतियों में सकारात्मक बदलाव की काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा रुपये में स्थिरता, महँगाई दर कुछ हद तक नियंत्रण में आना और बजट से जुड़ी उम्मीदें बाजार के लिए सकारात्मक हैं। लेकिन महँगाई दर को लेकर चिंता भी है। साथ ही विकास दर, तेल की कीमतों और सरकार की नीतियों को भी प्रमुख चिंताओं में गिना जा सकता है। सौरभ मित्तल, एमडी, स्वदेशी क्रेडिट्स (Saurabh Mittal, MD, Swadeshi Credits)
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)
Add comment