शेयर मंथन में खोजें

रखें नजर: रैनबैक्सी (Ranbaxy), गैमन इंडिया (Gammon India), क्रिसिल (Crisil), प्रिज्म इंफॉर्मेटिक्स (Prism Informatics)..

रैनबैक्सी (Ranbaxy): कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में हैपेटाइटस बी की दवा बाराक्ल्यूड (Baraclude) को लेकर ब्रिस्टल मेयर्स स्क्यूब ( Bristol-Myers Squibb) से पेटेंट की लड़ाई जीत ली है।

गैमन इंडिया (Gammon India): कंपनी को नागाई पावर प्लांट से 310 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
क्रिसिल (Crisil): कंपनी ने अमेरिका की आउसोर्सिंग कंपनी पीपल रिसर्च (Pipal Research) को 1.75 करोड़ डॉलर में खरीद लिया है। 
प्रिज्म इंफॉर्मेटिक्स (Prism Informatics): कंपनी को कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी से एंटरप्राइज प्लानिंग का ठेका मिला है।
फेरी इंडस्ट्रीज (Farry Industries): ओबाइक ट्रेडिंग (Obike Trading) ने कंपनी में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 24 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर का ऐलान किया है।
श्याम स्टार जेम्स ( Shyam Star Gems): स्वर्णसरिता ज्वैलर्स ने कंपनी में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर का ऐलान किया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"