रैनबैक्सी (Ranbaxy): कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में हैपेटाइटस बी की दवा बाराक्ल्यूड (Baraclude) को लेकर ब्रिस्टल मेयर्स स्क्यूब ( Bristol-Myers Squibb) से पेटेंट की लड़ाई जीत ली है।
गैमन इंडिया (Gammon India): कंपनी को नागाई पावर प्लांट से 310 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
क्रिसिल (Crisil): कंपनी ने अमेरिका की आउसोर्सिंग कंपनी पीपल रिसर्च (Pipal Research) को 1.75 करोड़ डॉलर में खरीद लिया है।
प्रिज्म इंफॉर्मेटिक्स (Prism Informatics): कंपनी को कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी से एंटरप्राइज प्लानिंग का ठेका मिला है।
फेरी इंडस्ट्रीज (Farry Industries): ओबाइक ट्रेडिंग (Obike Trading) ने कंपनी में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 24 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर का ऐलान किया है।
श्याम स्टार जेम्स ( Shyam Star Gems): स्वर्णसरिता ज्वैलर्स ने कंपनी में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर का ऐलान किया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)
Add comment