भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट का रुख है।
यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख है। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:05 बजे फ्रांस के कैक 40 सूचकांक में 0.55% और ब्रिटेन के एफटीएसई 100 सूचकांक में 0.05% की हल्की गिरावट है, जबकि जर्मनी के डैक्स सूचकांक में 0.22% की बढ़त है।
दोपहर 2:05 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 74 अंक की कमजोरी के साथ 19,868 पर है। निफ्टी 38 अंक की कमजोरी के साथ 5,953 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.20% की गिरावट दिख रही है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की मजबूती है, जबकि बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.19% की गिरावट है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के सूचकांकों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। सबसे ज्यादा कमजोरी बैंकिंग सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.79% नीचे है। सेंसेक्स के 19 शेयरों में गिरावट का रुख है, जबकि 10 शेयरों में मजबूती का रुख है। जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर सपाट है। सबसे ज्यादा कमजोरी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में है। इसका शेयर 1.67% नीचे है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर में भी 1.26% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)
Add comment