चार्ट पर बनी वापसी की संरचना दे रही अपट्रेंड जारी रहने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह मानक सूचकांक में आयी तीव्र तेजी के साथ निफ्टी 1.93%, जबकि सेंसेक्स 1130 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।