आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (19 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एम्फैसिस (Mphasis) और ओएनजीसी (ONGC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए फिलाटेक्स इंडिया (Filatex India), केपीआईटी (KPIT) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,650-15,673 के दायरे में खरीद कर 15,712-15,763 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,609 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एम्फैसिस को 2,358-2,364 के दायरे में खरीद कर 2,384.20-2,407 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,336.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में ओएनजीसी के लिए सलाह दी है कि इसे 116-117 के दायरे में खरीदें और 115.20-114 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 117.80 रुपये होगा।
फिलाटेक्स इंडिया को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 109-114 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 124 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 104 रुपये होगा। साथ ही इसने केपीआईटी को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 262-267 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 290 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 249 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 जुलाई 2021)
Add comment