शेयर मंथन में खोजें

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने शुरू की भीम यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने पूरे भारत में 5,00,000 से अधिक व्यापारी केंद्रों पर भीम यूपीआई (BHIM UPI) आधारित भुगतान भुगतान सुविधा शुरू कर दी है।

इससे उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल फोन पर किसी भी भीम यूपीआई सक्षम बैंक या भुगतान ऐप्प का उपयोग करके वस्तु और सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। व्यापारियों के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के भुगतान समाधान से उपभोक्ता सीधे अपने अधिमानित भी यूपीआई सक्षम ऐप्प के माध्यम से एक व्यापारी क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने बचत बैंक खातों के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से तत्काल नकद रहित भुगतान कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता इस क्यूआर का उपयोग अपने बचत बैंक खाते के माध्यम से या एयरटेल थैंक्स ऐप्प का उपयोग करके वॉलेट से सीधे भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं को अब कई भुगतान एप्लिकेशन डाउनलोड करने और रखने के बजाय अपनी पसंद के किसी भी भीम यूपीआई सक्षम ऐप्प से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
उधर बीएसई में एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मूल कंपनी भारती एयरटेल का शेयर 353.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 352.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 350.05 रुपये के निचले स्तर गिरा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.11% की मामूली कमजोरी के साथ 352.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,80,893.09 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 365.87 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"