शेयर मंथन में खोजें

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने पेश की 'अटल पेंशन योजना'

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने बचत खाता उपभोक्ताओं के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की है।

इसके साथ ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक इस पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित योजना की पेशकश करने वाला देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है।
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह योजना 18 से 40 वर्ष के बीच के खाताधारकों के लिए उपलब्ध है और 1,000-5,000 रुपये के बीच न्यूनतम गारंटी मासिक पेंशन (उपभोक्ता के योगदान के आधार पर आधारित जो प्रति माह न्यूनतम 42 रुपये से शुरू है) प्रदान करती है।
इसके अलावा उपभोक्ता की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को मासिक पेंशन मिलती है, जबकि उपभोक्ता और जीवनसाथी की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये तक की राशि मिलती है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खाताधारक भारत के 50,000 बैंकिंग केंद्रों पर त्वरित, सरल, सुरक्षित और पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से अटल पेंशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। भविष्य में एयरटेल पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य इस योजना को 100,000 बैंकिंग केंद्रों पर उपलब्ध करने का है।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 341.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 342.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 350.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले एयरटेल के शेयरों में 7.25 रुपये या 2.12% की मजबूती के साथ 349.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,79,071.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 366.20 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"