एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने बचत खाता उपभोक्ताओं के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की है।
इसके साथ ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक इस पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित योजना की पेशकश करने वाला देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है।
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह योजना 18 से 40 वर्ष के बीच के खाताधारकों के लिए उपलब्ध है और 1,000-5,000 रुपये के बीच न्यूनतम गारंटी मासिक पेंशन (उपभोक्ता के योगदान के आधार पर आधारित जो प्रति माह न्यूनतम 42 रुपये से शुरू है) प्रदान करती है।
इसके अलावा उपभोक्ता की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को मासिक पेंशन मिलती है, जबकि उपभोक्ता और जीवनसाथी की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये तक की राशि मिलती है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खाताधारक भारत के 50,000 बैंकिंग केंद्रों पर त्वरित, सरल, सुरक्षित और पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से अटल पेंशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। भविष्य में एयरटेल पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य इस योजना को 100,000 बैंकिंग केंद्रों पर उपलब्ध करने का है।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 341.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 342.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 350.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले एयरटेल के शेयरों में 7.25 रुपये या 2.12% की मजबूती के साथ 349.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,79,071.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 366.20 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)