तीन दिनों की बिकवाली के बाद निवेशकों ने गुरुवार को फिर से उत्साह दिखाया, जिसकी वजह से डॉव जोंस में 552 अंकों की मजबूती दर्ज की गयी। अमेरिकी बाजारों की इस मजबूती के बाद शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में भी हरियाली है।
विभिन्न नकारात्मक खबरों को दरकिनार कर अमेरिकी निवेशकों ने वाशिंगटन में होने वाले जी-20 सम्मेलन से ठीक पहले गुरुवार को जम कर खरीदारी की, जिसके कारण डॉव जोंस में 6.67% की उछाल आयी। हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और डॉव जोंस का दिन भर का दायरा 910 से अधिक अंकों का रहा। बाजार फिलहाल जी-20 सम्मेलन में किसी सकारात्मक पहल की उम्मीदें लगाये बैठा है। इस सम्मेलन में संकट के दौर से गुजर रही विश्व अर्थव्यवस्था को सुधार की राह पर वापस लाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है। दूसरी ओर, लगातार तीन दिनों की बिकवाली के बाद शेयरों के सस्ते भावों ने भी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया। जब बाजार ऊपर की ओर जा रहा हो, तो कोई भी निवेशक इसमें हिस्सेदारी से चूकना नहीं चाहता। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 2.08 डॉलर चढ़ कर 59.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख है। निक्केई में 4% से अधिक की बढ़त है। हैंग सेंग और जकार्ता कंपोजिट में लगभग 2.5% की मजबूती है। स्ट्रेट टाइम्स और कॉस्पी में तकरीबन 1.5-2% की बढ़त है। शंघाई कंपोजिट और ताइवान वेटेड की मजबूती 1% से कुछ कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा बुधवार को एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 65-70 अंक ऊपर 2915-20 के आसपास चल रहा है।