डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज (DR.REDDY'S LABORATORIES) को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 5.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 571.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। साथ ही कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 1,679.4 करोड़ को लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 में 1,354.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा तिमाही आधार पर कंपनी की आमदनी में 12.34% की गिरावट आयी है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 2,688.7 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 2,356.8 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज का शेयर बुधवार के 2,869.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को कमजोरी के साथ 2,845.00 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर भी रहा। इसके अलावा कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 2,968.00 रुपये रहा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 91.85 रुपये या 3.20% की बढ़त के साथ 2,961.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment