वेलस्पन इंडिया को पेटेंट मिला है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को इंटरैक्टिव आर्टिकल और संवर्धित वास्तविकता प्रणाली के लिए पेटेंट मिल गया है। इस पेटेंट में डिजाइन मोटिफ के साथ टेक्सटाइल मेटिरियल और संवर्धित वास्तविकता सॉफ्टवेयर आवेदन को शामिल किया है। बीएसई में वेलस्पन इंडिया के शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 55.45 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 56.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 54.70 रुपये तक फिसला। 30 अगस्त 2016 को यह शेयर 46.35 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 14 जून 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 119.90 रुपये का रहा था।
Add comment