खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएचएफएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एनटीपीसी शामिल हैं।
यस बैंक - बैंक का मुनाफा 30.2% की वृद्धि के साथ 914.1 करोड़ रुपये रहा।
जय भारत मारुति - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 71.9% बढ़ कर 20.8 करोड़ रुपये रहा।
आरएस सॉफ्टवेयर - आरएस सॉफ्टवेयर का तिमाही शुद्ध घाटा 4.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.6 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने दहेज जीआरपी में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे जटिल एथेन परियोजना शुरू की है।
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज - आईएनडी-आरए ने इसके डिबेंचरों की रेटिंग घटा कर डी कर दी है।
जी एंटरटेनमेंट - जी एंटरटेनमेंट 9एक्स मीडिया खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
डीएचएफएल - कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी बेच सकती है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - कंपनी ऑफिस संपत्तियों को बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एनटीपीसी - एनटीपीसी के बोर्ड ने 4 अरब डॉलर के एमटीएन कार्यक्रम को 6 अरब डॉलर तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी।
वीडियोकॉन - वीडियोकॉन ने बैंकों से ऋण की अवधि बढ़ाने के कहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)
Comments
यस बैंक - 3.79% टूटा
जय भारत मारुति - 12.58% की जोरदार उछाल
आरएस सॉफ्टवेयर - 5.08% की गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज - 0.15% की मामूली बढ़त
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज - 2.33% चढ़ा
जी एंटरटेनमेंट - 0.06% की मामूली गिरावट
डीएचएफएल - 1.43% चढ़ा
गोदरेज प्रॉपर्टीज - 1.73% की मजबूती
एनटीपीसी - 0.70% की गिरावट
वीडियोकॉन - 0.14% की हल्की बढ़त