खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, नैट्को फार्मा, वी2 रिटेल और गेल शामिल हैं।
एशियन पेंट्स - एशियन पेंट्स ने स्लीक में शेष 49% हिस्सेदारी खरीदी।
डॉ रेड्डीज - कंपनी को बचुपल्ली संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से ईआईआर रिपोर्ट मिली।
वी2 रिटेल - कंपनी की तिमाही आमदनी 103.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 137.5 करोड़ रुपये औऱ लाभ 1.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.9 करोड़ रुपये रहा।
नंदन डेनिम - नंदन डेनिम की आमदनी में 37% बढ़त के बावजूद इसका लाभ 1% घटा।
नैटको फार्मा - नैट्को फार्मा के बोर्ड ने क्यूआईपी के लिए 937 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया।
दीपक नाइट्रेट - खबरों के अनुसार कंपनी ने 150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
गेल - गेल ने यूएस से 5 मिलियन एलएनजी आयात करने की योजना बनायी है।
फ्रेशट्रॉप फ्रूट - फ्रेशट्रॉप फ्रूट ने तैयार पेय पदार्थों का परीक्षण शुरू किया। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment