रिलायंस पावर (Reliance Power) ने 15.50% से ज्यादा की उछाल के साथ 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
रिलायंस पावर ने पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। बीएसई में रिलायंस पावर के शेयर ने 50.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 50.80 रुपये के भाव पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान करीब सवा 12 बजे इसने एक तेज उछाल के साथ 58.45 रुपये का 52 हफ्तों का शिखर छू लिया। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 7.90 रुपये या 15.72% की बढ़त के साथ 58.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। आज इसके शेयर में तेजी जोरदार लेन-देन से आयी है। (01 जनवरी 2018)
Add comment