
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति का ऐलान किया है।
बैंक ने एसबीआई के पूर्व प्रबंध निदेशक बी श्रीराम को स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल किया है। श्रीराम आईडीबीआई बैंक में भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने प्रबंधन सलाहकार रमा बीजापुरकर को भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियक्त किया है। बीजापुरकर और श्रीराम की नियुक्ति 5 साल के लिए की गयी है, जिसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
बीजापुरकर इस समय महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक और ऐम्बिट होल्डिंग्स में भी निदेशक पद संभाल रही हैं। इससे पहले वे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में करीब 10 साल तक निदेशक रही हैं।
इस बीच बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 373.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 374.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 375.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 11 बजे यह 0.55 रुपये या 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 373.85 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,40,666.07 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment