खाद्य उत्पाद कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) एटीसी बेवरेजेज (ATC Beverages) में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी।
एटीसी बेवरेजेज बेंगलुरु में स्थित एक पेय उत्पाद निर्माता कंपनी है। इसके उत्पादों में आइस क्रीम सोडा और सोडा वॉटर आदि शामिल हैं।
हिंदुस्तान फूड्स के निदेशक मंडल ने इस सौदे को हरी झंडी दिखा दी है। हिस्सेदारी की लेन-देन शेयर खरीद करार के जरिये एक ही किस्त में होगी, जिसके फरवरी 2019 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
इसके अलावा हिंदुस्तान फूड्स के बोर्ड ने 25 जनवरी से नीरज चंद्र (Neeraj Chandra) की निदेशक मंडल में एक अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र निदेशक) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
एटीसी बेवरेजेज की हिस्सेदारी खरीदने की खबर से हिंदुस्तान फूड्स के शेयर को काफी सहारा मिल रहा है। बीएसई में हिंदुस्तान फूड्स का शेयर 350.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 350.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 360.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे यह 9.90 रुपये या 2.83% की वृद्धि के साथ 360.00 रुपये के भाव पर ही चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में हिंदुस्तान फूड्स के शेयर का सर्वाधिक भाव 484.00 रुपये और निचला स्तर 252.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment