कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। इसकी कीमतें 4,000-4,070 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार और तेल के उत्पादन में गिरावट के कारण तेल की कीमतें तीन वर्ष के उच्च स्तर पर कारोबार कर रही हैं, लेकिन एनालिस्टों ने तेल की कीमतों में अधिक वृद्धि को लेकर चेतावनी भी दी है। ओपेक द्वारा तेल में कटौती से आपूर्ति कम होने और बेहतर माँग के अनुमान से भी तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। ईआईए के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 2,90,000 बैरल प्रति दिन कम होकर 9.5 मिलियन बैरल प्रति दिन रह गया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है और कीमतें 182-188 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी में अगले हफ्ते सामान्य से कम तापमान रहने के अनुमान के बाद गैस की माँग के पिछले अनुमान के बराबर रहने के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा का कारोबार काफी कम दायरे में हुआ है। ईआईए के भंडार आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)