मिले-जुले फंडामेंटल के कारण बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों 452-463 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 140-143 रुपये, लेड की कीमतें 162-165 रुपये, जिंक की कीमतें 217-220 रुपये और निकल की कीमतें 805-825 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के कमजोर होने के कारण आज लंदन में और शंघाई में तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। छह प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। चीन सेंट्रल बैंक द्वारा डॉलर के मुकाबले युआन को मजबूत किये जाने के कारण भी कीमतों को मदद मिल रही है। रियो टिन्टो ने 2018 में 5,10,000-6,10,000 टन तांबे का खनन और 2,25,000-2,65,000 टन रिफाइंड तांबे के उत्पादन लक्ष्य को बरकरार रखा है। एल्युमीनियम का उत्पादन लक्ष्य 3.5-3.7 मिलियन टन रखा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)